पुलिस की जांच में सामने आया है कि अंजनी सिंह ने अपने दोस्त महबूब आलम उर्फ फुलटूस की आर्थिक मदद की थी, जिसके चलते महबूब ने वारदात में उसका साथ दिया. शनिवार की रात करीब 2 बजे, दोनों ने बखरी नगर परिषद के वार्ड संख्या 23 स्थित युवती के घर की खिड़की से उसके ऊपर सोते समय एसिड फेंका, जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गई.
पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार ने प्रेस वार्ता में बताया कि घटना की जांच के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई थी. तकनीकी और खुफिया सूचनाओं के आधार पर दोनों आरोपियों को ग्राम मक्खाचक और उनके घर से गिरफ्तार किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना के समय पहने गए कपड़े, जूते, दो मोबाइल फोन और एसिड की खाली बोतल बरामद की है. एसिड की बोतल कानू टोला स्थित एक नाले के पास केले के पेड़ की जड़ से बरामद की गई. सभी बरामद सामग्रियों को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.
पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है. पुलिस द्वारा दोनों को विधिसम्मत तरीके से गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.