SHEOHAR; डीएम ने AES के रोकथाम एवं स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए निर्देश किया जारी*
Today SHEOHAR News
जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय की अध्यक्षता में AES (एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम) के प्रभावी रोकथाम हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक में दिशा-निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी ने AES /JE के रोकथाम के लिए स्वास्थ्य कर्मियों दिशा निर्देश देते हुए स्वास्थ्य के प्रति मरीजों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया*। बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर विशेष बल दिया गया*
AES वार्डों का सुदृढ़ीकरण:* जिले के सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और सदर अस्पताल में संचालित AES वार्डों को सुसज्जित रखने का निर्देश दिया गया है। चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने की जिम्मेदारी सदर अस्पताल के अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को सौंपी गई है।
*प्रशिक्षण और जन-जागरूकता:* शिक्षा विभाग, जीविका, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं को AES से बचाव हेतु प्रशिक्षण देने का निर्देश जारी किया गया है। प्रशिक्षण के उपरांत इन सभी को जन-जागरूकता अभियान चलाने की जिम्मेदारी दी गई है। यह कार्य जिला शिक्षा पदाधिकारी, ICDS, जीविका और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के सहयोग से संपन्न होगा।
*24x7 कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन* : जिले के सदर अस्पताल और प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर तत्काल प्रभाव से 24x7 AES कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर संचालित करने का निर्देश दिया गया है। इसकी जिम्मेदारी सदर अस्पताल के अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई है।
*चिकित्सकों की उपस्थिति:* AES वार्ड में रोस्टर ड्यूटी के अनुसार चिकित्सकों को प्रतिदिन सुबह 5 से 6 बजे के बीच दर्पण ऐप पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। यह अनुपालन सदर अस्पताल के अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सुनिश्चित करेंगे।
*AES किट की उपलब्धता:* राज्य सरकार के निर्देशानुसार, जिले के सभी आशा और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को तत्काल प्रभाव से पैरासिटामॉल और ORS (AES किट) उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। यह कार्य CDPO और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
*व्यापक प्रशिक्षण:* AES से संबंधित सभी प्रशिक्षण अप्रैल माह के द्वितीय सप्ताह तक शिक्षा विभाग, चिकित्सा कर्मियों, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, जीविका, पंचायती राज संस्थानों (PRI) के सदस्यों तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। यह कार्य प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, CDPO, पंचायती राज पदाधिकारी और बीपीएम जीविका के सहयोग से संपन्न होगा।
*दवाइयों और उपकरणों की उपलब्धता:* AES वार्डों को सुसज्जित करने के लिए सभी आवश्यक दवाइयां और उपकरण तत्काल उपलब्ध कराने के साथ-साथ चिकित्सकों और कर्मियों का ड्यूटी रोस्टर जिला स्तर पर प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है। यह कार्य CDPO और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा।
*नगर क्षेत्र में स्वच्छता* : नगर क्षेत्र में आवारा सुअरों के संबंध में आवश्यक कार्रवाई करने और जिले के अन्य क्षेत्रों में सुअरों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों और पदाधिकारियों को इन निर्देशों का कड़ाई से पालन करने और निर्धारित समयसीमा के भीतर कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया है। यह कदम जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने और बच्चों को स्वस्थ भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।
बैठक में प्रभारी सिविल सर्जन,समाहर्ता के विशेष कार्य पदाधिकारी,जिला परिवहन पदाधिकारी, वैक्सीनेशन ऑफिसर,सभी चिकित्सा पदाधिकारी,एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित थे।