SHEOHAR;अनुसूचित जाति जनजाति के टोले का जांच जारी,
अधिकारियों की टीम डोर टू डोर सर्वेक्षण कार्य में जुटे
SHEOHAR ! विधान सभा चुनाव से पहले सरकार ने एक विशेष अभियान चला कर वंचित दलित समाज के लोगों सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभ दिलाने की पहल के तहत शिवहर जिला में जांच की प्रक्रिया शुरू की गई है।शिवहर जिला के पंचायतों के गांवों के सभी अनुसूचित जाति जनजाति टोले सर्वेक्षण कार्य शुरू किया गया है, पिछड़े वंचित जिसे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अभी तक नहीं मिला है, ऐसे व्यक्तियों को चिन्हित कर सूचुबद्ब करना है।
अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के सचिव बिहार सरकार के निर्देशानुसार जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने सोमवार से डोर टू डोर जांच करने का आदेश दिया गया है।
इसकी शुरुआत सभी प्रखंडों से की गई है, अलग-अलग गांव पंचायत के अनुसूचित जाति जनजाति के टोले के लिए पदाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जिनके बदौलत गांव गांव टोले टोले दलित और महादलितों के बस्ती में जाकर इसकी जांच की जा रही है। इसमें अधिकारियों को यह देखना है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है कि नहीं। अगर जिन्हें नहीं मिले रहा है उसके नाम को सूचीबद्ध कर सरकार को भेजना है। और उन सभी सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित लोगों को लाभान्वित किया जाना है,
समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष से डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने खुद सर्वेक्षण कार्य का माॅनरीटिंग करते हुए की टोले के महादलितों से खुद बाद की और उन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का शिध्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया।
डीएम ने पत्रकारों को भी बताया कि आप सब भी वैसे दलित पिछड़े जो सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित हैं उनके बारे में जांच टीम को अवगत करायेंगे।