SHEOHAR: सड़क के किनारे सम्मान रखकर बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाई ; डीएम
Today SHEOHAR News
शिवहर/ डीएम विवेक रंजन मैत्रेय ने कहा है कि सड़क एवं फुटपाथ एक सार्वजनिक संपत्ति है जिन पर सामान रखने से नागरिकों के आवागमन में दिक्कत के साथ- साथ ट्रैफिक की भरी समस्या उत्पन्न होती है। जिससे विधि व्यवस्था संधारण में भी बाधा होती है। शिवहर बाजार के सभी दुकानदारों को सूचित किया जाता है कि दुकान के सामने सड़क या फुटपाथ पर सामान रख कर नहीं बेचे। यदि कोई दुकानदार सड़क या फुटपाथ पर सामान रखते हुए पाए जाते हैं, तो नगर प्रशासन द्वारा संबंधित कानूनी धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
•सड़क/फुटपाथ पर रखे *सामान को जप्त कर लिया जाएगा।
या जुर्माना लगाया जाएगा- आवश्यकता होने पर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।
सभी दुकानदारों से अनुरोध है कि वे इस नियम का पालन करें और सड़कों को साफ और सुरक्षित रखने में प्रशासन का सहयोग करें।