SHEOHAR*फरार आरोपी के घर पर पुलिस ने ढोल बजाकर चिपकाया इश्तिहार
Today SHEOHAR News
शिवहर/, जिले के तरियानी थाना क्षेत्र में दो आरोपियों को अदालत के समक्ष हाजिर होने के लिए उनके घरों पर ढोल बजाकर इश्तिहार चिपकाया गया।
बताते चले कि पोझीया गांव के लाल साहेब कुमार, पिता कैलाश शाह, और मोतनाजे गांव के सोनू कुमार सिंह पिता स्व० विक्रम सिंह के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।
तरियानी थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि दोनों आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से दूर हैं और अदालत के आदेश के अनुसार उनके घरों पर इश्तिहार का पर्चा चिपकाया गया है।
यह एक अद्वितीय तरीका है जिससे पुलिस ने फरार आरोपियों को अदालत में पेश होने के लिए प्रेरित करने की कोशिश की है।