SHEOHAR:चैती छठ : छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का जनसैलाव
छठ व्रतियों ने दिया डुबते सूर्य को अर्घ्य
Today SHEOHAR News
चैती छठ पर्व को लेकर विभिन्न घाटों सरोवरों पर गुरुवार को डुबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया। इस दौरान घाटों पर आस्था का जनसैलाव उमड़ पड़ा। शिवहर नगर परिषद के विभिन्न घाटों पर आस्था के प्रति लोगों का समर्पण भाव देखा गया, जहां छठ व्रतियों ने डुबते सूर्य को अर्घ्य दिया, शिवहर के पछियारी पोखर पर विशेष रूप विशेष तैयारी की गई थी, जहां बड़ी संख्या में छठ व्रतियों ने डुबते सूर्य को अर्घ्य दिया।
तरियानी प्रखंड के दुम्मा हिरौता गांव में आस्था के महापर्व चैती छठ के आज तीसरे दिन छठ घाटों पर डूबते हुए भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया गया।
बड़े ही बैंड बाजे के साथ घाटों पर अर्ध देने लोग पहुंचे, छठ पूजा चैती छठ महापर्व का पहला अर्घ्य देने के लिए व्रती छठ घाटों तीन बजे से ही पहुंचने लोग कोई दंडवत देते हुए पहुंचे तो कोई डाला लिए पहुंचे, बहुत जगहों पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है। जहां देर रात तक जारी रहेंगे।
शिवहर सहित जिले के विभिन्न छठ घाटों का साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की गई थी। अधिकांश कृत्रिम घाटों पर भी विशेष तैयारी की गई है,
खरना के बाद छठ व्रति36 घंटे निर्जला उपवास रखकर गुरुवार को डुबते सूर्य को अर्घ्य दिया।