SHEOHAR; शिक्षा विभाग में तालीमी मरकज के चयन प्रकिया में अनियमितता को लेकर डीएम को दिया आवेदन
Today SHEOHAR News
शिवहर/राज्य स्कीम अंतर्गत महादलित एवं अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना के तहत शिक्षा सेवक तथा तालीमी मरकज के रिक्त पदों पर चयन करने की प्रकिया शिक्षा विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है।इसके लिए आवेदको से आवेदन पत्र जमा करने के लिए समिति का गठन कराने की जिम्मेवारी सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है।वहीं जिले के सभी प्रखंडो के रिक्तियों की सूची निकाली गई है।
जिसमें एक बार फिर से काफी अनियमितता बरती गई है।शिवहर नगर के वार्ड 7 निवासी तथा एकता एंटी करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहम्मद शमीम आलम ने चयन प्रकिया के लिए जारी सूची के निर्माण मे अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाया है।इस बाबत डीएम को आवेदन देकर रिक्ति सूची की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।डीएम को दिए आवेदन में कहा गया है कि पूर्व में भी माधोपुर छाता पंचायत में रिक्ति सूची तथा गलत तरीके से तैयार रोस्टर को लेकर जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कार्यालय में मामला चला था। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने संज्ञान लिया और शिक्षा विभाग को इस पर संजीदगी से विचार करने को कहा था।और पूर्व जिला शिक्षा पदाधिकारी ने वर्ष 2023 में चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दिया था।एंटी करप्शन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा है कि शिक्षा विभाग द्वारा एक बार फिर से गलती को दुहराते हुए रिक्ति सूची
निकाली गई है।जिसमें नियमावली का उल्लंघन किया गया है। माधोपुर छाता पंचायत के धूनिया जाती बाहुल्य टोला होने के बावजूद वहां तालीमी मरकज के चयन के लिए रिक्ति सूची नही निकाली गई है। जबकि इस टोला में धूनिया जाति की आबादी 486 है।अधिक आबादी वाले गांव में चयन नही कर कई जगहों पर कम आबादी वाले जगहों पर नियमावली के विरुद्ध चयन प्रक्रिया शुरू की जा रही है।चयन प्रक्रिया में पूर्व में जो अनियमितता बरती गई थी पुनः इस बार भी दुहराई जा रही है।आवेदक ने डीएम से अपने स्तर से रिक्ति सूची तथा रोस्टर की जांच कराने का अनुरोध किया है।