SHEOHAR ; आज से शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज मे छात्र छात्राओं की पढ़ाई शुरू*
Today SHEOHAR News
SHEOHAR/जिले के पिपराही प्रखंड अंतर्गत छतौना स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार यानी आज से प्रथम वर्ष के छात्र/ छात्राओं का क्लास चलाया जाएगा। मालूम हो कि विगत 22 मार्च को गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा द्वारा आत्महत्या कर लिए जाने के बाद से कॉलेज परिसर में सन्नाटा पसरा हुआ था।13 तीनों बाद कॉलेज परिसर में छात्र/ छात्राओं के आने से फिर से चहल-पहल बढ़ जाएगी। उक्त जानकारी देते हुए कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कैशवेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रथम चरण में अभी सिर्फ प्रथम वर्ष के छात्र /छात्राओं का क्लास शुरू किया जा रहा है इसके बाद द्वितीय ,तृतीय तथा चतुर्थ वर्ष के विद्यार्थियों का क्लास शुरू करने की योजना है। हालांकि द्वितीय से चतुर्थ वर्ष केछात्र /छात्राओं के लिए तब तक ऑनलाइन क्लास जारी रहेगा ।प्राचार्य ने बताया कि प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी कॉलेज में बुलाया जा रहा है।साथ ही उन्होंने कहा कि विद्यार्थी एवं अभिभावक से एग्रीमेंट कराया जाएगा कि भविष्य में कोई कोई भी आंदोलन या विवाद तोड़ फोड़ करने में बच्चे शामिल नहीं होंगे।