SHEOHAR; पूर्व विधायक ने भगवान श्री राम के जन्मोत्सव में सहयोगी बने उन सभी धर्मालंबियों को दी बधाई
Today SHEOHAR News
SHEOHAR;पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा ने बताया शिवहर जिला में रामनवमी पर विहिप और बजरंग दल के सहयोग से भव्य श्री राम की शोभायात्रा निकाली गई है, इसके लिए हम जिला सनातन धर्मालंबियों के इस सहयोग के लिए बधाई देते हैं,, राणा जी ने बताया कि हम उसे भी बधाई देते हैं जो गांव - गांव दरवाज़े - दरवाज़े स्वागत एवं भारी संख्या में सम्मिलित होकर प्रभु राम के जन्मोत्सव पर सहयोग दिया है, उनके सहयोग से आज हम अपार सफलता के साथ भगवान राम की जन्मोत्सव मनाये है। इसके लिए उन सहयोग करने वाले सभी लोगों को कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ । विशेष रूप से पृथक धन्यवाद अपने हम उम्र और युवा साथियों को देता हूँ जिन्होंने ने मोटरसाइकिल जुलूस में भारी संख्या में संयम के साथ भाग लिया है। जिनके बदौलत प्रभु राम के जन्मोत्सव को अत्यंत आकर्षक और उत्कृष्ट बना दिया । उन सभी युवा और हम उम्र साथियों को कोटि कोटि बधाई और शुभकामनाएं, धन्यवाद।