SHEOHAR;कस्तूरबा गांधी विद्यालय के 230 बालिकाओं को दिया गया सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीका
Today sheohar news
कस्तूरबा गांधी बालिका विधालय जहांगीरपुर और पुरनहिया के में मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना अंतर्गत बच्चेदानी के कैंसर से बचाव के लिए 230 बालिकाओं को दिया गया टीका। यह सरकार के द्वारा निशुल्क एचपीवी टीका वर्ग 9 से 14 वर्ष के बालिकाओं को दिया गया।
इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारीडॉक्टर संजय कुमार ,चिकित्सा
पदाधिकारी रवि राज , बालिका विद्यालय के प्राचार्य सुमन कुमारी ,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक संजय कुमार ,बीएमसी शशि रंजन चौधरी, STS सुबोध कुमार, एएनएम सुनिता कुमारी ,बबिता कुमारी गुडिया कुमारी सहित अन्य मौजूद रहे।
सर्वाइकल कैंसर पूरे दुनिया में धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है। जिसको लेकर भारत सरकार की ओर से बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए निशुल्क ह्यूमन पेपीलोमा वायरस टीका लगाने की प्रक्रिया प्रारंभ है।
यह टीका काफी महंगी होने के बावजूद यह बच्चियों के भविष्य में सर्वाइकल कैंसर होने से रोकेगा। यह काफी जानलेवा बीमारी होता है ।उन टीकाकरण के बाद औवजॆवेशनके लिए आधा घंटा एक कमरे में सभी बच्चियों को बैठाया गया ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी होने की संभावना पर त्वरित इलाज की जा सके।