SHEOHAR;जाति सूचक गाना बजाने को लेकर हुई मारपीट के मामले का में ग्राम कचहरी में हुआ समाधान
Today sheohar news
शिवहर प्रखंड के पडराही गांव में डीजे पर गाना जाति सूचक बजाने को लेकर प्रथम पक्ष अजय कुमार पिता ननक साह दूतीय पक्ष अकलेश कुमार पिता मुनिलाल राय के बीच बाद बात विवाद को लेकर दोनों पक्ष की ओर से मारपीट हुआ था इसके लेकर दोनों में तनाव की स्थिति बना हुआ था आज दिनांक 17/05 /2025 को आयोजित सरपंच ग्राम कचहरी मिर्जापुर धोवाही सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सह नेशनल एंटी करप्शन महासचिव जिला शिवहर के अध्यक्षता में चल रहे विवाद को समाधान सौहांदरपूर्ण वातावरण के साथ किया गया है जिसमे दोनो पक्ष के गणमान्य पंच उपस्थित थे