SHEOHAR;उत्कृष्ट कार्यो के लिए तरियानी की बीडीओ जुही कुमारी को ग्रामीण विकास मंत्री ने किया सम्मानित*
Today SHEOHAR News
शिवहर जिले के तरियानी प्रखंड विकास पदाधिकारी जूही कुमारी को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पटना में ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। शनिवार को राजधानी पटना में ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा आयोजित एक समारोह में तरियानी बीडीओ को मंत्री जी के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।किया ,इस मौके पर ग्रामीण विकास विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह भी उपस्थित रहे। तरियानी बीडीओ जूही कुमारी ने इस सम्मान पर खुशी व्यक्त की और कहा कि यह उनके लिए गर्व की बात है।
उन्होंने बिहार सरकार को धन्यवाद करते हुए अपनी जिम्मेदारियों के प्रति गंभीरता और समर्पण की भावना को भी साझा किया। उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्यों की सराहना करते हुए यह स्पष्ट होता है कि वे अपने प्रखंड के विकास में काफी सक्रिय हैं।