SHEOHAR; महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने बाल विवाह व घरेलू हिंसा के खिलाफ लिया संकल्प
Today SHEOHAR News
शिवहर /शनिवार को जिले के पांचों प्रखंडों के 10 ग्राम संगठनों में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं को डॉक्यूमेंट्री फिल्मों और चार पृष्ठीय लीफलेट्स के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई तथा योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में सरकारी योजनाओं से लाभान्वित महिलाओं ने अपनी सफलता की कहानियां साझा कर उपस्थित महिलाओं को प्रेरित किया। महिला संवाद में प्रतिभागी महिलाओं ने अपनी आकांक्षाएं लिखवाईं और गांव व समाज के विकास के मुद्दों पर चर्चा की।
कार्यक्रम के समापन पर उपस्थित महिलाओं ने बाल विवाह और घरेलू हिंसा के खिलाफ शपथ ली। उन्होंने संकल्प लिया कि वे बाल विवाह का हरसंभव विरोध करेंगी, बच्चों को शिक्षा व स्वतंत्रता के साथ जीने का अधिकार दिलाएंगी, घरेलू हिंसा का विरोध करेंगी तथा पीड़ित महिलाओं का साथ देंगी।
सभी महिलाओं ने यह भी शपथ ली कि वे अपने अधिकारों के प्रति अन्य महिलाओं को जागरूक करेंगी और हर घर में सम्मानजनक वातावरण सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगी। साथ ही, बैंक, जीविका या अन्य स्रोतों से प्राप्त राशि का सदुपयोग करते हुए हर परिवार को कम से कम दस हजार रुपये मासिक आय तक पहुंचाने में सहयोग करेंगी।
इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक श्री गुलाम कौसर, पंचायत आयोजन दल के सदस्य मधुसूदन राम, आलोक कुमार, सोनी प्रियंका, शमा परवीन, धीरज कुमार, रविन्द्र कुमार, गणेश पासवान, चंदन कुमार, पुष्प रंजन कुमार तथा प्रखंड परियोजना प्रबंधक सुमन कुमार, श्याम नारायण ठाकुर, लाल बाबू साह, दीपक पासवान, रजनीश कुमार सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।