SHEOHAR*पुरनहिया में मिठाई की दुकान से हजारों की मिठाई और कोल्डड्रिंक ले गये चोर*
Today SHEOHAR News
*शिवहर*/ पूरनहिया प्रखंड के कटैया गांव चौक स्थित त्रिभुवन मंडल के मिठाई की दुकान से अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की देर रात हजारों रुपया की मिठाई और कोल्डड्रिंक चुरा कर ले गये।
मिठाई दुकानदार त्रिभुवन मंडल के लड़के की शादी थी सभी परिवार शादी में व्यस्त थे , जिससे फिलहाल किसी ने दुकान पर ध्यान दिया नहीं। दुकान में कोल्ड्रिंग, मिठाई, और बहुत से अलग-अलग खाने पीने का सम्मान था, जिस अज्ञात चोरों ने पीछे से फाटक तोड़कर सभी समान चुरा कर ले गये हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि कल त्रिभुवन मंडल के लड़का का शादी था।सभी आदमी उसी मे लगे थे। इसी दौरान चोरों ने मौका के फायदा उठा लिया है।
हालांकि 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है।