SHEOHAR; 243 मध्य और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में हुआ मशाल 2025 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
Today SHEOHAR News
शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार खेल प्राधिकरण पटना के संयुक्त तत्वाधान में संचालित विश्व का सबसे बड़ा खेल प्रतिभा खोज योजना मशाल कार्यक्रम के तहत विद्यालय स्तरीय खेल प्रतियोगिता आयोजन के दूसरे दिन जिले के सभी 243 मध्य,माध्यमिक,उच्च माध्यमिक विद्यालयों के 12076 प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने सभी 05 खेल विद्याओं साइक्लिंग,कबड्डी,फुटबॉल,वॉलीबॉल और एथेलेटिक्स(क्रिकेट बॉल थ्रो,ऊंची कूद,दौड़) में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विद्यालय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सफल विजेता और उप विजेता खिलाड़ी छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
शिवहर जिला के मध्य विद्यालय और उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मशाल 2025 खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में अंडर- 14 व 16 बालक-बालिका के लिए 60 से 600 मीटर दौड़, 100 से 800 मीटर दौड़, लंबी कूद, क्रिकेट बाॅल थ्रो, साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल एवं वॉलीबॉल का आयोजन किया गया।
सभी खेल विद्याओं में प्रथम स्थान प्राप्त खिलाड़ी तथा टीम को संकुल स्तर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।