SHEOHAR*आतंकवाद को कुचलने का आ गया है वक्त-- राधाकांत गुप्ता
Today SHEOHAR News
SHEOHAR ;सामाजिक कार्यकर्ता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी ने एक विशेष भेंटवार्ता में बताया है कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा हमला भारत का हृदय पर पाकिस्तान का हमला हुआ है। इस घटना की घोर निंदा करते हुए भाजपा नेता राधाकांत और बच्चूजी ने कहा है कि निर्दोष व्यक्तियों की हत्या करना कहीं से जायज नहीं है।
भाजपा नेता श्री बच्चू जी ने कहा है कि दुनिया अनेक युद्ध की गिरफ्त में है ।कहीं युद्ध जारी है और कहीं वैश्विक तनाव के कारण युद्ध की संभावनाएं हैं ।भारत में कश्मीर के पहलगाम में हृदय विदारक जिहादी हमला हुआ है ।इस युद्ध कहना ज्यादा उचित होगा ।यह स्वतंत्र घटना नहीं है इसके पहले भी अनेक ऐसे ही हमले हुए हैं।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी श्री बच्चू जी ने कहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने भी आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ दी है। एक और जहां नियंत्रण रेखा पार पाकिस्तान सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है ,वहीं दूसरी ओर जम्मू कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों का घर बुलडोज कर उनके मददगारों को सख्त संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता।
उन्होंने कहा है कि जब 2019 में पुलवामा कांड हुआ था तो बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक करके भारत ने जो जवाब दिया था उससे भी खौफनाक जवाब इस बार देने की तैयारी होने चाहिए। तथा भारत को रक्षात्मक से आक्रामक रक्षा की ओर बढ़ने की जरूरत है।