SHEOHAR*गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में सफल रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन**
Lal Babu pandey SHEOHAR
रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में हुआ आयोजन, छात्रों एवं शिक्षकों ने किया रक्तदान
Todaysheoharnews.com
SHEOHAR;3 मई 2025 — गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज, शिवहर में आज रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक चला, जिसमें कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों की कुल संख्या 31 रही।
कार्यक्रम का प्रारंभ कॉलेज के ऑडिटोरियम में हुआ, जहाँ सुबह 10 से 11 बजे तक स्वास्थ्य विशेषज्ञों एवं चिकित्सकों द्वारा रक्तदान के महत्व पर जागरूकता भाषण दिए गए। उन्होंने रक्तदान से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करते हुए इसके सामाजिक और स्वास्थ्य लाभों की विस्तृत जानकारी दी।
**मुख्य अतिथि** डॉ. महावीर ठाकुर, अध्यक्ष, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (सीतामढ़ी), ने अपने संबोधन में कहा —
रक्तदान करना मानव सेवा का सर्वोत्तम कार्य है। युवाओं की भागीदारी देखकर यह विश्वास और मजबूत होता है कि समाज में संवेदनशीलता और सहयोग की भावना जीवित है। रक्तदान से न केवल जरूरतमंदों की जान बचती है, बल्कि स्वयं दानकर्ता का स्वास्थ्य भी सुदृढ़ रहता है।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केशबेंद्र चौधरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुए कहा —
हमारे विद्यार्थी न केवल तकनीकी शिक्षा में अग्रणी हैं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति भी सजग हैं। रक्तदान जैसे आयोजनों से छात्रों में मानवीय संवेदनाएं और सेवा भावना उत्पन्न होती है। कॉलेज का प्रयास है कि ऐसे जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का आयोजन निरंतर किया जाए।
कार्यक्रम की सफलता में प्रोफेसर रवींद्र कुमार का मार्गदर्शन अत्यंत महत्वपूर्ण रहा। इसके साथ ही प्रोफेसर राजू कुमार शर्मा, प्रोफेसर आदित्य नारायण पांडे तथा स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल की वाइस प्रेसिडेंट अमृता भारती और मीडिया क्लब हेड देवेंद्र कुमार का भी सराहनीय योगदान रहा। अमृता भारती ने पूरे आयोजन की व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया और छात्र-छात्राओं को रक्तदान के लिए प्रेरित किया।
इस शिविर में रेड रिबन क्लब के संरक्षक मंडल के कई सदस्य उपस्थित रहे, जिनमें शामिल थे
1. डॉ. महावीर ठाकुर — अध्यक्ष
2. राजेश कुमार सुन्दरका — सचिव
3. संजय कुमार सिन्हा — महासचिव
4. राजेश महतो — कोषाध्यक्ष
5. योगेन्द्र प्रसाद — समाजसेवी
6. मनोज कुमार — मुखिया
7. शिवकुमार झा
8. अमित झा
उक्त सभी अतिथियों ने रक्तदान की उपयोगिता पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान छात्रों और शिक्षकों ने कुल 31 यूनिट रक्तदान किया, जिसे इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सुरक्षित संग्रहित किया गया। रक्तदाताओं को प्रशंसा-पत्र, मोमेंटो और तिरंगा दुपट्टा देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रेड रिबन क्लब के संस्थान प्रमुख डॉ रविंद्र कुमार सहित छात्र गतिविधि परिषद् के टीम का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के समापन पर रेड रिबन क्लब और कॉलेज प्रशासन ने धन्यवाद ज्ञापन किया और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रमों को निरंतर आयोजित करने की बात कही।