Bihar Weather Update: बिहार में रविवार यानी कि आज 18 मई 2025 को आंधी के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. बताया जा रहा है कि इस दौरान 30 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. इतना ही नहीं बिहार के सुपौल, दरभंगा, किशनगंज, कटिहार और पूर्णिया जिले के एक-दो जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं अधिकतम और न्यूनतम तापमान की बात करें, तो आंधी और बारिश के कारण तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरवाट आएगी. विभाग की ओर से बिहार के पश्चिमी भाग के साथ ही उत्तर-मध्य एवं उत्तर पूर्व भाग के कुछ स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
इन सबके अलावा बिहार के दक्षिण-पूर्व के जिलों में बारिश के साथ ठनके का येलो अलर्ट जारी किया गया है. जबकि राज्य के कुछ स्थानों पर हल्के से माध्य स्तर की बारिश का भी पूर्वानुमान है. बताते चले कि बीते दिन यानी शनिवार (17 मई 2025) को तकरीबन 18 जिलों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई है. जानकारी के मुताबिक, इस दौरान सबसे अधिक किशनगंज में 34.5 मिलीमीटर बारिश हुई. वहीं बताया गया कि बीते दिन कटिहार में 57 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली.
पटना में छाए रहेंगे बादल
राजधानी पटना की बात करें तो रविवार यानी कि आज आसमान में आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. इसको लेकर विभाग द्वारा पूर्वानुमान लगाया है. हालांकि बताया यह भी गया है कि इस दौरान तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा. लिहाजा, राजधानी के मौसम में कोई विशेष बदलाव होने का अनुमान नहीं है. हालांकि, पिछले कई दिनों की तुलना में पटना के अधिकतम तापमान में 2.5 और न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. यही वजह है कि पटना का अधिकतम तापमान 35.5 और न्यूनतम तापमान 26.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ