Swati Mishra Father Join BJP: चुनावी साल में बिहार बीजेपी को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. बीजेपी ने शनिवार (17 मई) को समाज के कई प्रतिष्ठित लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा. इस दौरान कई पार्टियों के नेताओं ने भी बीजेपी ज्वाइन की. इनमें राजद के पूर्व प्रत्याशी विनोद यादव का नाम भी शामिल है. इस दौरान बिहार की प्रसिद्ध लोकगायिका स्वाति मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा ने भी बीजेपी ज्वाइन की. राजेश मिश्रा ने अपने समर्थकों के साथ बीजेपी का दामन थामा. बिहार बीजेपी अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने सभी को सदस्यता दिलाई.
इस दौरान स्वाति मिश्रा ने कहा कि वो बीजेपी के लिए प्रचार प्रसार करेंगी. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी जहां भी उन्हें प्रचार प्रसार के लिए भेजेगी वो जाएंगी. पत्रकारों से बातचीत में स्वाति मिश्रा ने कहा कि पार्टी के लिए मेरी तरफ से जो भी हो पाएगा हम अपना पूरा सहयोग करेंगे. बता दें कि स्वाति मिश्रा बिहार के छपरा की रहने वाली हैं. हालांकि, करियर को लेकर वर्तमान समय में मुंबई में रहती हैं. उन्होंने 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी' गाने से प्रसिद्धि हासिल की है.
इस दौरान आरजेडी विधायक विभा देवी के देवर एवं पूर्व राजद प्रत्याशी विनोद यादव और राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव हरिवंश पासवान भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बीजेपी में शामिल हुए. विनोद यादव पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव में ही बागी हो गए थे. नवादा लोकसभा सीट से राजद नेतृत्व की ओर से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय ही चुनावी अखाड़े में कूद गए थे. विनोद यादव के बड़े भाई राजबल्लभ प्रसाद यादव भी राजद से विधायक रह चुके हैं. राजद की ओर से 2019 में नवादा लोकसभा सीट से विनोद यादव को मैदान में उतारा गया था, लेकिन उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस बार पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया था, तो वे निर्दलीय चुनाव लड़े थे. राजद विधायक विभा देवी और विभायक प्रकाश वीर ने निर्दलीय प्रत्याशी विनोद यादव का समर्थन किया था और उनके लिए ही वोट मांगे थे.