सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद दोनों महिला के साथ पति को भी थाना लाया गया. बताया जाता है कि 2018 में हनुमानगढ़ निवासी मुरारी कुमार की शादी हिलसा थाना के सीपारा बलवा निवासी अंशु कुमारी से हुई थी. शादी के बाद दो बच्चे भी हुए थे, मगर नौ माह बाद अंशु अपने पति को छोड़कर फरार हो गई थी. इधर कई माह तक पति ने अपनी पहली पत्नी का इतंजार किया मगर नहीं लौटी तो थक हार कर मुरारी ने इस्लामपुर थाना इलाके के खोरमपुर गांव की रहने वाली ज्योति से शादी कर ली. ज्योति पहले से तीन बच्चे की मां है. इनके पति की किसी हादसे में मौत हो गई थी.
थाने में दोनों पत्नी ने दिया बयान
पहली पत्नी अंशु कुमारी ने बताया कि हम करीब नौ माह से अपने मायके में रह रहे थे. पिछले माह ससुराल आए थे, मगर घर पर ससुर के अलावा कोई नहीं था. फिर वापस मायके चले गए थे, उसने कहा कि हमें घर चलाने का खर्चा नहीं मिल रहा था. इसीलिए बिना बताए चले गए थे. दूसरी पत्नी ज्योति ने बताया कि मेरे पति की पहली पत्नी करीब नौ माह पूर्व घर छोड़कर फरार हो गई थी. तब मेरे चाचा ने मुरारी से मेरी शादी दो माह पूर्व करा दी. शादी लड़के के माता पिता की मर्जी से हुई थी. चंडी थाना पुलिस ने बताया कि समझा बुझाकर मामले को शांत कराया गया है. आवेदन किसी के जरिए नहीं मिला है. आवेदन मिलने के बाद पुलिस जांच में जुटेगी.