CM नीतीश कुमार पर राजद का हमला
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के चेहरे पर राजद चुनावी मैदान में उतरेगी. तेजस्वी यादव ने भी कमान संभाल ली है. सार्वजनिक मंचों से तेजस्वी यादव बिहार के मुद्दों को उठा रहे हैं. संबोधन में जदयू-बीजेपी सरकार की नाकामियां होती हैं. बेरोजगारी के बाद अब बिहार की बदहाली पर राजद ने नीतीश सरकार की खिंचाई की है. राजद के पोस्ट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा कटाक्ष किया गया है. कहा गया है कि 20 साल से बिहार बदहाल है और कुर्सी में मस्त झूलेलाल हैं.
तेजस्वी यादव को मौका देने की अपील
आगे लिखा गया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विचारधारा से मतलब नहीं है. कुर्सी के लिए बार-बार पलटी मारना आदत है. पलटीमार मुख्यमंत्री को बिहार की जनता से भी सरोकार नहीं है. राजद ने तेजस्वी यादव को विधानसभा चुनाव में मौका देने की अपील की है. नीतीश सरकार को सत्ता से बाहर कर राजद ने तेजस्वी यादव के लिए समर्थन मांगा. राजद का दावा है कि सत्ता संभालने के बाद तेजस्वी यादव बिहार को संवार देंगे. बिहार की बदहाली दूर करने के लिए तेजस्वी यादव को मौका दिया जाना चाहिए.