Patna Fake CBI Team: आपने बॉलीवुड मूवी 'स्पेशल-26' तो देखी होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार कैसे एक फर्जी सीबीआई टीम का गठन करते हैं और लोगों को चूना लगाते हैं. ऐसा ही एक मामला बिहार की राजधानी पटना से सामने आया है. पटना पुलिस ने फर्जी सीबीआई टीम का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) का अधिकारी बताकर लोगों से जबरन वसूली कर रहे थे. तीनों को पटना के अलग-अलग इलाकों से गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रितन कुमार सिंह, अरविंद कुमार और नितीश कुमार के रूप में हुई है. इनके पास से दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, तीन कारतूस, 6 मोबाइल फोन, एक आर्मी की वर्दी और एक फर्जी CBI का पहचान पत्र भी जब्त किया है. ये आरोपी लूट और डकैती जैसी घटना में भी संलिप्त थे. ये आरोपी एक संगठित गिरोह के तहत काम कर रहे थे. ये आम लोगों को डरा-धमका कर उसने जबरन वसूली करते थे. पुलिस को इस गिरोह की जानकारी तब हुई, जब एसकेपुरी थाना क्षेत्र के शिवपुरी स्थित जक्कनपुर निवासी व पारले बिस्कुट कंपनी के सेल्समैन अमर कुमार से आरोपितों ने फर्जी ऑफिसर बनकर 17 हजार रुपये लूट लिए.
इसके बाद सचिवालय डीएसपी -2 साकेत कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने इस गिरोह के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपितों के पास से सेना की वर्दी भी मिली है. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गयी दो बाइक, हेलमेट व पहने हुए कपड़े को भी बरामद किये गये हैं. एक बाइक में दूसरे की बाइक का नंबर इस्तेमाल किया गया है. पूछताछ में अरविंद ने कहा कि उसे वेब सीरीज देखकर यह आइडिया आया कि सीबीआई का नाम लेकर हमलोग पुलिस से बच सकते हैं. गिरोह का सरगना अरविंद कुमार रंगदारी, मारपीट और आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है. उसने जेल में रहकर ही फर्जी सीबीआई टीम का गठन किया और जेल से बाहर आते ही लोगों को लूटने का काम शुरू कर दिया. इस कांड में एक अन्य आरोपित संतोष पासवान फिलहाल फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.