पटना मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, मौसम बदलने के साथ ही पटना के कई इलाकों में सुबह के समय हल्की धुंध का प्रभाव दिख रहा है. मौसम विभाग ने राज्य के 12 जिलों में घना से अत्यंत घना कुहासा को लेकर अलर्ट जारी किया है. साथ ही 7 जिलों में मध्यम से घना कुहासा का अलर्ट जारी किया है.
बिहार के इन जिलों को मिला अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार के सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, पश्चिम चंपारण, सुपौल, सीवान, गोपालगंज, दरभंगा, शिवहर और अररिया के साथ किशनगंज जिले में 16 नवंबर 2024 दिन शनिवारा को बहुत घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. ध्यान दें कि मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
पटना मौसम विभाग ने साथ ही राज्य के मधेपुरा,समस्तीपुर, सारण, पूर्णिया, सहरसा, कटिहार और वैशाली जिलों में कोहरे की चेतावनी जारी की है. बता दें कि मौसम विभाग ने इन जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है.