BPSC TRE 3 Result: बिहार में शिक्षक भर्ती के तीसरे चरण की परीक्षा के रिजल्ट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बीपीएससी TRE 3 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. यह 1 से 5 और 6 से 8 वर्गों का संयुक्त रिजल्ट घोषित किया गया है. इसमें कुल 18 हजार 973 पदों की वैकेंसी निकाली गई थी. इसके लिए कुल 1 लाख 59 हजार 723 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में हिस्सा लिया था. वहीं इस परीक्षा में कुल 16 हजार 989 अभ्यर्थी सफल हुए हैं.
आयोग ने बताया कि 19 जुलाई से 22 जुलाई तक विद्यालय अध्यापक के पदों पर नियुक्ति हेतु लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया था. 19 जुलाई को शिक्षा विभाग, बिहार के अधीन मध्य विद्यालयों में वर्ग 6 से 8 के कुल 06 विषयों के विद्यालय अध्यापक के पदों के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. उक्त परीक्षा में विषयवार उपस्थित अभ्यर्थियों, रिक्तियों एवं सफल अभ्यर्थियों की संख्या जारी कर दी गई है.