112 पुलिस की टीम ने किया रेस्क्यू
घटना की सूचना मिलने पर 112 पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और प्रेमी युगल को रस्सी से खोल कर मुक्त कराकर थाने ले गई. हालांकि, देर रात तक प्रेमी युगल के परिजन थाना नहीं पहुंचे. लड़की की मां ने एफआईआर दर्ज कराई. नौतन थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर आरोप लगाया है कि युवक अमित कुमार उनकी बेटी को शादी के इरादे से बहला-फुसलाकर ले जा रहा था. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और आरोपी अमित कुमार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
वहीं, उसके बाद लड़की का बयान दर्ज कर और मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. बता दें कि युवक की पहचान रामनगर बैरिया वार्ड नंबर 05 के अमित कुमार के रूप में हुई है, जबकि लड़की नौतन थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बताई जा रही है. बताया जाता है कि अमित कुमार पूर्वी चंपारण के मिश्राईन टोला में चल रहे महायज्ञ में लड़की के लिए गुड़िया खिलौना खरीदने गया था. तभी ग्रामीणों ने उसे पकड़कर रस्सी से बांध दिया.
वीडियो वायरल पुलिस ने शुरू की जांच
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे लेकर स्थानीय स्तर पर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि एबीपी न्यूज नहीं करता है. पुलिस ने आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.