Bihar Politics: बिहार के सीएम नीतीश कुमार अपने इकलौते बेटे निशांत कुमार के साथ हरियाणा के रेवाड़ी शहर पहुंचे. वे रेवाड़ी के भुरथल गांव में PSO परमवीर के बेटे के लग्न समारोह में पहुंचे थे. गांव के पंचायत घर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर सीएम ने PSO परमवीर के परिवार को बधाई दी और उनके बेटे को आशीर्वाद दिया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा कि हरियाणा के लोग बहुत अच्छे है. आज वे और उनके पिता जी यहां कार्यक्रम में आए हैं. सभी ने जो आदर सत्कार किया है, उसके लिए हम उनके आभारी हैं. बता दें कि इससे पहले 2008 में सीएम नीतीश कुमार रेवाड़ी पहुंचे थे
इस दौरान निशांत कुमार ने कहा कि पीएसओ परमवीर जी के बेटे का तिलक समारोह है. उन्होंने हृदय से बुलाया था तो मैं और पिताजी दोनों आए थे. ये दहेज मुक्त शादी है. यहां जो प्यार और सम्मान मिला, उसके लिए बहुत-बहुत आभार. निशांत कुमार ने कहा कि वो पहली बार हरियाणा आए हैं. हरियाणा के लोग काफी अच्छे हैं. काफी ध्यान रखा, सभी का धन्यवाद.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से निशांत कुमार काफी चर्चा में हैं. सियासी गलियारों में अटकलें लगाई जा रही हैं कि निशांत कुमार जल्द ही पॉलिटिकल डेब्यू करने वाले हैं. हालांकि, वे अभी तक राजनीति से काफी दूर रहे हैं. उन्हें उन्हें शायद ही कभी राजनीतिक मंचों या सभाओं में देखा गया हो. निशांत कुमार ने भी अपने पिता की तरह इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है. उन्होंने बीआईटी मेसरा से इंजीनियरिंग की है. जब हाल ही में उनके राजनीति में आने की अटकलें लगनी शुरू हुईं, तो निशांत ने खुद इन अफवाहों को सिरे से नकार दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका झुकाव आध्यात्म की ओर है और वे अपने जीवन को इसी मार्ग पर आगे बढ़ाना चाहते हैं.