VAISHALI : बिहार में निगरानी विभाग की टीम भ्रष्टाचार में लिप्त अधिकारीयों और कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। अब तक कई अधिकारी और कर्मचारी दबोचे भी गए हैं। लेकिन बिहार में घुसखोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में जिले के बिदुपुर अंचल कार्यालय के डाटा एंट्री ऑपरेटर को निगरानी विभाग की टीम ने 12000 रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। निगरानी की इस कार्रवाई से प्रशासनिक महकमें में हड़कंप मच गया है।
मिली जाकारी के मुताबिक डाटा इंट्री ऑपरेटर ने दाखिल खारिज के लिए ₹20000 की डिमांड किया था। गिरफ्तार डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार बताया गया है। जो बिदुपुर अंचल कार्यालय में तैनात है। स्थानीय शैलेंद्र सिंह ने निगरानी विभाग में शिकायत की थी कि दाखिल खारिज के लिए डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार द्वारा ₹20000 की मांग की गई है। आवेदन मिलने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार को ₹12000 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार डाटा एंट्री ऑपरेटर को निगरानी विभाग की टीम अपने साथ ले गई है। निगरानी विभाग के अधिकारी ने बताया कि शैलेंद्र सिंह द्वारा शिकायत प्राप्त हुई थी कि डाटा एंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार द्वारा दाखिल खारिज के लिए ₹20000 की मांग की गई है। ₹12000 रिश्वत लेते इन्हें गिरफ्तार किया गया है।