कई दिनों तक दोनों ओर से पार्टी में होने या फिर न होने को सबूत पेश किए जाते रहे. इधर, ताजा खबर यह है कि ढाका प्रखंड के जेडीयू के 15 मुस्लिम नेताओं ने एक साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. इन 15 नेताओं की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दूसरी ओर, ढाका प्रखंड जदयू के अध्यक्ष नेहाल अख्तर ने इन 15 लोगों में से केवल एक गौहर आलम को जदयू नेता के रूप मे स्वीकार किया है. बाकी 14 नामों को उन्होंने जेडीयू का प्राथमिक सदस्य होने से भी इंकार किया
जिन नामों की लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, उनमें ये शामिल हैं:
1. गौहर आलम-प्रखंड अध्यक्ष युवा जदयू ढाका
2. मो. मुर्तुजा, कोषाध्यक्ष, नगर परिषद ढाका
3. मो. शबीर आलम, प्रखंड उपाध्यक्ष, युवा जदयू ढाका
4. मौसिम आलम, नगर अध्यक्ष, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ढाका
5. जफीर खान, नगर सचिव, ढाका
6. मो. आलम, नगर महासचिव, ढाका
7. मो. तुरफैन, प्रखंड महासचिव, युवा जदयू ढाका
8. मो. मोतिन नगर, उपाध्यक्ष ढाका
9. सुफैद अनवर, करमावा पंचायत युवा अध्यक्ष
10. मुस्तफा कमाल (अफरोज), युवा प्रखंड, उपाध्यक्ष
11. फिरोज सिद्धीकी, प्रखंड सचिव युवा जदयू ढाका
12. सलाउद्दीन अंसारी, नगर महासचिव ढाका
13. सलीम अंसारी, नगर महासचिव, ढाका
14. एकरामुल हक, नगर सचिव, ढाका
15. सगीर अहमद, नगर सचिव, ढाका