कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश भर में जाति जनगणना की वकालत की, जो कि इंडिया ब्लॉक की लंबे समय से मांग रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासित तेलंगाना में की गई ऐसी ही जनगणना देश के विकास मॉडल को बदल देगी. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस शासित तेलंगाना में की गई जनगणना जैसी ही जाति जनगणना देश के विकास मॉडल को बदल देगी. कांग्रेस सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों के लाभ के लिए जाति जनगणना के माध्यम से भारत का एक्स-रे करेगी.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट का हवाला देते हुए एनडीए की अगुवाई वाली बिहार सरकार पर राज्य के विकास को लेकर कटाक्ष किया. पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन के दौरान बोलते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने दावा किया कि बिहार में एक प्रतिशत से भी कम लोगों ने शेयर बाजार में निवेश किया था, जिससे वे घाटे से बच गए.
कांग्रेस नेता ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति के कारण शेयर बाजार में गिरावट आई है. यहां के 1 फीसदी से भी कम लोगों ने अपना पैसा शेयर बाजार में लगाया है, जिसका मतलब है कि शेयर बाजार आपके लिए नहीं है. उन्होंने कहा कि इसमें असीमित पैसा बनता है, लेकिन आपको इसका लाभ नहीं मिलता.
उन्होंने कहा कि अंबेडकर जी ने दलितों के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने दलितों के दर्द और सच्चाई को समझा. उन्होंने उस सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी. इसीलिए महात्मा गांधी की जीवनी का नाम 'मेरे सत्य के प्रयोग' रखा गया है, न कि 'मेरे झूठ के प्रयोग', जैसा कि पीएम मोदी लिख सकते हैं. लड़ाई सत्य के लिए है. भारत में सत्य बोलना कठिन है. पूरा देश जानता है कि बड़े-बड़े नेता भी सत्य नहीं बोल पाते. लेकिन गौतम बुद्ध, अंबेडकर जी और गांधी जी ने क्या उदाहरण दिया? हमें डरने की जरूरत नहीं है और सत्य को देश के सामने रखना है. फुले जी, अंबेडकर जी और गांधी जी की विचारधारा आपके और मेरे खून में है और इसे कोई मिटा नहीं सकता.