UPI Down: यदि आप घर से बाहर निकल रहे हैं तो यह खबर आपके के लिए हैं। देशभर में शनिवार को UPI (Unified Payments Interface) सर्वर डाउन हो गया है। जिसके चलते ONLINE ट्रांजेक्शन करने में दिक्कत हो रही है। लाखों यूजर्स डिजिटल पेमेंट्स नहीं कर पा रहे हैं। अचानक आई खराबी ने PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे एप्स के जरिए लेन-देन करने वाले लोगों को बुरी तरह प्रभावित किया है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों में लगातार कई बार यूपीआई के ठप होने की बात सामने आई थी। आज भी सुबह से यूपीआई का सर्वर डाउन रहने की वजह से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन में परेशानी हो रही है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह इसे लेकर करीब 1200 शिकायतें दर्ज करायी गयी है। हालांकि यूपीआई की ओर से अभी तक इस समस्या के संबंध में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ज्यादात्तर लोग पर्स में कैश लेकर नहीं चलते हैं वो ऑनलाइन पेमेंट ही करते हैं। ऐसे लोगों को आज भारी परेशानियां झेलनी पड़ी है। आज उन्हें यह पता चल गया है कि पास में कैश रहना कितना जरूरी होता है। ऑनलाइन पेमेंट नहीं होने की वजह से लोगों का सारा काम ठप हो गया है। अब लोग यूपीआई सर्वर के ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं.
UPI का सर्वर ठप होने की वजह से करोड़ों लोगों को डिजिटल पेमेंट करने में परेशानी हो रही है। ना वो किसी से पैसे ले पा रहे हैं और ना ही किसी को पैसे दे पा रहा है। PhonePe, Google Pay और Paytm जैसे एप्स के जरिए लेन-देन करने वाले भी सर्वर ठप होने की वजह से खासे परेशान हैं। बता दें कि इससे पहले 26 मार्च को भी ठीक इसी तरह की समस्या आई थी। उस वक्त भी करीब 3 घंटे तक लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन नहीं कर पाए थे। उस वक्त नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने इस समस्या का कारण टेक्निकल प्रोब्लम बताया था। ठीक उसी तरह की दिक्कतों का सामना आज शनिवार को लोगों ने करना पड़ रहा है।
बता दें कि ज्यादातर लोग डिजिटल पेमेंट पर ज्यादा निर्भर हो गये हैं. UPI सर्विस डाउन होने के कारण डिजिटल पेमेंट प्रभावित हुआ है। इससे कई वित्तीय संस्थानों जैसे HDFC बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और कोटक महिंद्रा बैंक जैसे बड़े बैंकों पर खासा असर पड़ा है.