SHEOHAR; बीजेपी नेता ने प्रशासन से बेमौसम बारिश से किसानों के नुकसान की भरपाई करने की मांग
Today SHEOHAR News
SHEOHAR; पूर्व विधानसभा प्रत्याशी व भाजपा नेता राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू ने डीएम विवेक रंजन मैत्रेय से बेमौसम बारिश से फसलों के हुए नुकसान की सरकारी प्रावधान के तहत भरपाई करने की मांग की है।
सामाजिक कार्यकर्ता राधाकांत गुप्ता उर्फ बच्चू जी ने कहा है कि खेत में गेहूं बर्बाद हो गए हैं। किसानों में काफी मायूसी है। किसानों का मेहनत पर पानी फिर गया है। उन्होंने कई किसानों से मिलकर उन्हें आश्वस्त कराया है कि जिला प्रशासन इस मामले में सहयोग करेगा।
हालांकि जिला पदाधिकारी ने मुआवजा को लेकर जांच का आदेश दे दिये है। फसलों की क्षति का आकलन करने के लिए कृषि विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।
उन्होंने कहा है कि रिपोर्ट मिलने के बाद सरकारी प्रावधान के तहत प्रभावित किसानों को मुआवजा मिल जाएगा