सिकरिया थाने में तैनात है महिला सब इंस्पेक्टर
पीड़ित महिला सब इंस्पेक्टर ने बताया कि उसकी तैनाती सिकरिया थाने में है. वर्तमान में वह प्रशिक्षण के लिए नगर थाने में प्रतिनियुक्त है. घटना बीते नौ मार्च की है. वह बैरक में थी. बगल के कमरे में एएसआई मनोज पांडेय रहता है. घटना के दिन जब वह बाथरूम के लिए बैरक से निकली तभी एएसआई सामने आया और अचानक छेड़छाड़ करने लगा. पीड़िता ने कई ऐसी बातें कही जिसे हम लिख नहीं सकते.
उसने बताया कि डांटने पर एएसआई मनोज पांडेय उग्र हो गया. धमकी दी कि अगर इस बात की शिकायत वरीय अधिकारी से की तो गोली मार देगा. वह निलंबित हुआ तो जिंदा नहीं रहने देगा. वह कुछ दिनों तक डरी-सहमी रही लेकिन किसी तरह हिम्मत जुटाकर 28 मार्च को उसने एसपी से शिकायत की.
उधर एसपी ने आंतरिक शिकायत समिति को आरोपों की जांच का आदेश दिया है. महिला के अनुसार एसपी से लिखित शिकायत करने के बाद उसे केस मैनेज करने के लिए विभिन्न माध्यमों से लगातार धमकी दी जा रही है. दबाव दिया जा रहा है. महिला ने आशंका जताई है कि आरोपित एएसआई उसकी हत्या भी करा सकता है. महिला ने एसपी से जान-माल की सुरक्षा की भी गुहार लगाई है.
मामले में कानूनी कार्रवाई जारी
जहानाबाद के एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने कहा कि महिला सब इंस्पेक्टर ने लिखित शिकायत की थी. आंतरिक शिकायत समिति को जांच का आदेश दिया गया है. समिति की जांच रिपोर्ट और सिफारिश पर मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी.