Tej Pratap Yadav On Operation Sindoor: भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लिया है. भारतीय सेना ने मंगलवार (06 मई) की रात को पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक की और दुश्मन देश में बैठे आतंकियों को 72 हूरों से मिला दिया. सेना ने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम दिया. पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद से देश में जोश का माहौल है. हर कोई सेना के शौर्य की तारीफ कर रहा है और जवानों की बहादुरी को सलाम कर रहा है. इस बीच राजद अध्यक्ष लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है. लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने भी देश की सेवा के लिए खड़े होने की इच्छा जताई है. उन्होंने बताया कि वो पायलट की ट्रेनिंग लिए हुए हैं.
तेज प्रताप यादव ने कहा है कि उन्होंने पायलट की ट्रेनिंग ली है और अगर यह ट्रेनिंग देशसेवा में काम आ जाए तो मैं खुद को भाग्यशाली समझूंगा. तेज प्रताप यादव ने पायलट की वर्दी में अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं. आपके जानकारी के लिए बता दूं कि मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझूंगा. जय हिंद..