सीमावर्ती जिलों में विशेष सतर्कता बरती जा रही है. राज्य की नेपाल से सटी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पुलिस और सुरक्षा बलों के जवान मुस्तैद हैं. सीमांचल से नजदीक बांग्लादेश- नेपाल का बॉर्डर है. बांग्लादेश-नेपाल सीमा से लगने वाले जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सीमावर्ती जिलों में पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज आते हैं. बिहार पुलिस और एसएसबी के जवान सीमांचल इलाके में विशेष निगरानी कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सीमांचल दौरा
मुख्यमंत्री हाई लेवल मीटिंग में सुरक्षा व्यवस्था की अधिकारियों से जानकारी लेंगे. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद में पेट्रोलिंग और गश्ती के जरिए निगरानी रखी जा रही है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. इससे पहले गुरुवार (08 मई, 2025) को उन्होंने सीएम आवास में डीजीपी, मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की थी. एक्शन मोड में आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को भी रक्सौल का दौरा कर सकते हैं.
अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक
दरअसल, तनाव के हालात देखते हुए बिहार के सीमांचल को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सरकार ने पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है. छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को वापस ड्यूटी पर लौटने का आदेश जारी हुआ है. सीमांचल की संवेदनशीलता को ध्यान में सीमा पर पुलिस और सुरक्षा-बलों की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है.