Sitamarhi News: सीतामढ़ी के कन्हौली थाना क्षेत्र के विशनपुर आधार पंचायत अन्तर्गत अररिया टोले संग्रामपुर गांव के वार्ड 14 में शुक्रवार की रात दिवंगत दहाउर राय की 13 वर्षीया पुत्री आरती कुमारी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कन्हौली थानाध्यक्ष सिंटू कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया।
घटना के संबंध में पुलिस ने मृतका की मां और 10 वर्षीय भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। प्रथम दृष्टया घटना में मां और भाई के हाथ होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है ।