नई दिल्ली: RBI की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) योजना 2023-24 सीरीज-3 निवेश के लिए 18-22 दिसंबर, 2023 के दौरान खुली रहेगी। चूंकि गोल्ड की कीमतों में उछाल के समय यह सीरिज आई है, ऐसे में कहा जा रहा है कि अगर मार्केट रेट से भी सस्ता सोना खरीदना चाहते हैं, तो यह आपके लिए शानदार और सुरक्षित मौका है।
मोतीलाल ओसवाल फाइनैंशल के कमोडिटी हेड किशोर नारने कहते हैं, 'गोल्ड की कीमतों में 2023 में 10-12 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। चुनौतीपूर्ण हाई-इंटरेस्ट रेट के माहौल के बावजूद गोल्ड की चाल सभी को हैरत में डाल रही है। चूंकि SGB में निवेश करना आसान है और उस पर सालाना ब्याज भी मिलता है, ऐसे मे गोल्ड में निवेश एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।' IBJA के नैशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि RBI ने इस बार एक ग्राम सोने की कीमत 6199 रुपये तय किया है। 10 ग्राम सोना खरीदने के लिए आपको 61990 रुपये चुकाने होंगे। ये कीमत भाव बाजार कीमत से काफी कम है। अगर आप ऑनलाइन पेमेंट करते हैं तो आपको प्रति ग्राम 50 रुपये का अतिरिक्त छूट मिलता है। इसमें लॉक इन 8 साल का है।
फाइनैंशल प्लानर कार्तिक झवेरी का कहना है कि गोल्ड में निवेश कुल पोर्टफोलियो का 20 पर्सेंट से ज्यादा नहीं होना चाहिए। 8 साल की मैच्योरिटी वाले इन सॉवेरन गोल्ड बॉन्ड क जब आप बेचते हैं तो आपको सोने के उस समय के रेट के हिसाब से रिटर्न मिलता है।
कहां से खरीदें: इसे शेड्यूल कमर्शियल बैंकों (स्मॉल फाइनेंस बैंकों, पेमेंट बैंकों और क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों को छोड़कर), स्टॉक होल्डिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (SHCIL), नामित डाकघरों और स्टॉक एक्सचेंजों - NSE, BSE के माध्यम से खरीद सकते हैं।
कितना खरीद सकते हैं: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के तहत कोई भी इंडिविजुअल 1 ग्राम से लेकर अधिकतम 4 किलो तक सोना खरीद सकते हैं तो वहीं एक ट्रस्ट अधिकतम 20 किलो गोल्ड में निवेश कर सकती है।
क्या है ये बॉन्ड: सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सरकार के गोल्ड बॉन्ड में निवेश की योजना है, जिसे आरबीआई द्वारा जारी किया जाता है। यहां निवेश करने पर आपको 2.50 फीसदी का सालाना ब्याज भी मिलता है। इसमें निवेश के लिए आपके पास पैन कार्ड, डीमैट अकाउंट होना चाहिए।