रेलिगेयर की प्रमुख रश्मि सलूजा ने ऐसा क्या किया एयर इंडिया की फ्लाइट से उतार दी गईं
Updated on
08-03-2024
नई दिल्ली: रेलिगेयर इंटरप्राइजेज की अध्यक्ष रश्मि सलूजा को हाल में फ्लाइट से उतार दिया गया। यह फ्लाइट लंदन जा रही थी। रश्मि फ्लाइट की 'बिजनेस श्रेणी' में सफर कर रही थीं। चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में पांच मार्च को दिल्ली हवाई अड्डे पर उन्हें उतार दिया गया था। सूत्रों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना उड़ान संख्या एआई 161 पर उड़ान भरने के लिए निर्धारित पुशबैक से पहले हुई। उड़ान के कप्तान की सलाह के बाद सलूजा को विमान से उतार दिया गया।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि बिजनेस क्लास में यात्रा कर रही एक यात्री को निर्धारित पुशबैक से पहले चालक दल के सदस्यों के साथ कुछ बहस के बाद कैप्टन की सलाह पर विमान से उतार दिया गया। हालांकि, एयर इंडिया ने घटना में शामिल यात्री का नाम नहीं बताया, लेकिन एक जानकार सूत्र ने बताया कि यह यात्री रश्मि सलूजा थीं। एक अन्य सूत्र ने कहा कि यात्री ने चालक दल के सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार किया।
देरी से रवाना हुई फ्लाइट
रश्मि सलूजा से जुड़ी घटना पर टिप्पणी मांगने के लिए रेलिगेयर इंटरप्राइजेज को कुछ सवाल भेजे गए, लेकिन उसका उत्तर तत्काल नहीं मिला है । एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, ‘विमान से (यात्री को) उतारने के बाद उड़ान संख्या एआई 161 लगभग एक घंटे की देरी के बाद रवाना हुई। जिस यात्री को उतारा गया वह कुछ अनिवार्य कारणों से यात्रा कर रही थीं और लिखित आश्वासन के बाद अगली उड़ान से उन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया गया।’
चल रहा है कॉर्पोरेट विवाद
रेलिगेयर इंटरप्राइजेज और डाबर समूह के प्रवर्तकों के बीच रेलिगेयर इंटरप्राइजेज में नियंत्रण हिस्सेदारी को लेकर कॉर्पोरेट विवाद है। डाबर समूह के प्रवर्तकों ने रश्मि सलूजा और रेलिगेयर इंटरप्राइजेज के खिलाफ कॉर्पोरेट प्रशासन में खामियों के कुछ आरोप भी लगाए हैं। दोनों ने इन आरोपों का दोनों ने खंडन किया है । विमानन नियामक डीजीसीए की जानकारी के अनुसार, जनवरी में एयर इंडिया की ओर से 894 यात्रियों को उड़ान भरने से वंचित रखा गया और एयरलाइन की सुविधा/मुआवजे पर लगभग 98 लाख रुपये खर्च किए गए।
नई दिल्ली: रेलिगेयर इंटरप्राइजेज की अध्यक्ष रश्मि सलूजा को हाल में फ्लाइट से उतार दिया गया। यह फ्लाइट लंदन जा रही थी। रश्मि फ्लाइट की 'बिजनेस श्रेणी' में सफर कर रही…
नई दिल्ली: संजीव भसीन देश के जाने-माने स्टॉक मार्केट एनालिस्ट हैं। शेयरों को परखने का उनका तजुर्बा 30 साल से भी ज्यादा का है। वह IIFL सिक्योरिटीज के डायरेक्टर हैं। भसीन…
नई दिल्ली: बात नवंबर 2022 की है। कारोबारी जगत में अचानक हलचल बढ़ गई थी। अटकलें लगने लगीं कि टाटा समूह बिसलेरी इंटरनेशनल को खरीदने वाला है। पहला कारण था इसके…
घर में महिलाओं के अमूल्य योगदान को देखते हुए महिलाओं के लिए अपने धन संबंधी निर्णयों की जिम्मेदारी लेना अधिक महत्वपूर्ण होता जा रहा है। एक अच्छा पहला कदम एक…
नई दिल्ली: वर्ष 2023-24 में प्याज और आलू का उत्पादन पिछले साल से कम रह सकता है। महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम बंगाल में इनके उत्पादन में कमी का…
नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय देश भर के अस्पतालों (Hospitals) में इलाज के लिए स्टैंडर्ड कॉस्ट तय करने के मुद्दे पर इस हफ्ते राज्य सरकारों के साथ बातचीत शुरू करेगा। सुप्रीम…
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। इस सप्ताह बीते सोमवार को बिटकाइन की कीमत ऑल टाइम हाई…