सप्लाई पर पड़ सकता है असर
मार्च के पहले 5 दिनों में बैंक ऑफ बड़ौदा का ECI सालभर पहले के मुकाबले 5.5% बढ़ा है। तिमाही आधार पर गेहूं आटा, उड़द को छोड़कर बाकी दालों, सरसों और सोया तेल, प्याज और आलू के दाम बढ़े हैं।’ उन्होंने कहा, ‘उत्तर भारत में ओले पड़ने और बारिश होने से सप्लाई पर असर पड़ सकता है। इसका प्रभाव कुछ फसलों के दाम पर दिखेगा। दालों के दाम बढ़ रहे हैं, उत्पादन कम रहने से निकट भविष्य में कीमतें बढ़ने का रुझान रह सकता है। आने वाले महीनों में भी प्राइस प्रेशर बना रहा तो रिटेल इंफ्लेशन 4 प्रतिशत के करीब नहीं आ पाएगी।’