Bihar Crime News: सीतामढ़ी में प्रेम प्रसंग को लेकर एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने उसे परिजनों को सौंप दिया। इस घटना से आहत लड़के के परिवार के लोगों ने युवती के निर्माणाधीन घर में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना को लेकर गांव में तनाव की स्थिति है।दरअसल, डुमरा थाना क्षेत्र के रसलपुर धर्मबाना गांव में प्रेम प्रसंग के विवाद में प्रेमिका के घर वालों ने प्रेमी युवक की बेरहमी से पीट पीटकर हत्या कर दी थी। मृतक की पहचान अनूठा भगत के 25 वर्षीय पुत्र राम भजन भगत के रूप में की गई है।
जानकारी के मुताबिक, राम भजन भगत गांव में कोचिंग के दसवीं की छात्रा से बात करता था। इसी के विवाद में प्रेमी शिक्षक की हत्या की गई है। घटना के सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना सोमवार की देर रात 12 बजे की बताई जा रही है। हत्या की वारदात से इलाके में दहशत का माहौल कायम है। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने घटना का विरोध जताते हुए लड़की के निर्माणाधीन घर में अंतिम संस्कार कर दिया है। फिलहाल पुलिस गांव में कैंप कर रही है।