Today SHEOHAR News;पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सरकार ने सार्क वीजा छूट की नीति के तहत पाकिस्तानी नागरिकों को दी जा रही सुविधा समाप्त कर दी है। इसी के साथ पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ना पड़ रहा है। अवैध तरीके से भारत आई सीमा हैदर को लेकर नोएडा पुलिस का कहना है कि केंद्र सरकार से आदेश मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पाकिस्तान की सीमा हैदर मई 2023 में नेपाल के रास्ते अवैध रूप से अपने चार बच्चों के साथ भारत आई थी। उन्होंने सचिन मीणा के साथ हिंदू रीति-रिवाज से शादी भी की है। हाल ही में दोनों को एक बच्चा भी हुआ है। जानकारों के मुताबिक, सीमा पर कोई सीधा असर नहीं होगा, क्योंकि सीमा वीजा के जरिये भारत नहीं आई थी। उनके खिलाफ मामला अदालत में विचाराधीन है। एडिशनल डीसीपी ग्रेनो सुधीर कुमार का कहना है कि सीमा को लेकर कोई आदेश नहीं है। आदेश के बाद कार्रवाई की जाएगी