जानकारी के अनुसार, केरल के कोझिकोड निवासी मोहम्मद हाफीद के खिलाफ बेंगलुरु साइबर थाना में कांड संख्या 100/22 में मामला दर्ज किया गया था. मोहम्मद हाफीद ठगी करने के बाद सऊदी अरब, थाइलैंड तो कभी नेपाल में छुपकर रहता था. वो दुबई से नेपाल के रास्ते भारत के रक्सौल इमिग्रेशन विभाग में पहुंचकर अपना एनओसी क्लीयरेंस कराना चाह रहा था, जहां से वो दोबारा नेपाल के रास्ते थाईलैंड जाने की तैयारी में था.
आरोपी को बेंगलुरु पुलिस के हवाले किया
एनओसी जांच में इमिग्रेशन विभाग के पदाधिकारियों ने देखा कि पासपोर्ट की सर्च में लॉक लगा हुआ है, जिसके बाद हरैया थाने को मामले की सूचना दी गई. हरैया थाने ने मोहम्मद हाफीद को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद बेंगलुरु साइबर थाना पुलिस को आरोपी मोहम्मद हाफीद की गिरफ्तारी की सूचना दी गई. जानकारी मिलने के बाद बेंगलुरु साइबर थाना पुलिस हरैया थाने पहुंची. जहां सोमवार शाम को आरोपी को बेंगलुरु पुलिस को सौंप दिया गया.
मामले पर क्या बोले मोतिहारी एसपी?
मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने जानकारी देते हुए बताया कि एनओसी जांच में इमिग्रेशन विभाग के पदाधिकारियों ने देखा कि मोहम्मद हाफीद के पासपोर्ट की सर्च में लॉक लगा हुआ है. इसके बाद मौके पर ही मोहम्मद हाफीद को गिरफ्तार कर लिया गया. बेंगलुरु साइबर थाना पुलिस को मामले की जानकारी देकर बुलाया गया और उसे आरोपी को सौंप दिया गया.