पीड़ित दूल्हे संजय कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा, "मेरी शादी की अगली सुबह हम विदाई के बाद घर लौट रहे थे। अचानक कुछ लोग बंदूक लेकर आए और हमारी गाड़ी रुकवा दी। उन्होंने हमें धमकाया और मेरी पत्नी को जबरदस्ती उठाकर ले गए।"
वहीं, संजय के पिता भगलू राम ने बताया, "हम 25 तारीख को अपने बेटे की शादी के लिए गंगापुर गए थे। शादी अच्छे से संपन्न हुई। मगर 26 तारीख को जब लौट रहे थे, तो रास्ते में हमारी बहू को हथियारबंद लोगों ने अगवा कर लिया।"
परिजनों द्वारा साकेतपुर थाना में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान करने के लिए घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
साकेतपुर थाने के प्रभारी ने बताया, "हम मामले को गंभीरता से ले रहे हैं। पीड़िता की तलाश के लिए एक विशेष टीम गठित की गई है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सूत्रों के अनुसार, पुलिस इस मामले में प्रेम प्रसंग या पुरानी रंजिश जैसी एंगल से भी जांच कर रही है। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि माला कुमारी का अपहरण किस मकसद से किया गया।
पीड़ित परिवार सदमे में है और प्रशासन से अपनी बहू को सकुशल वापस लाने की मांग कर रहा है। ग्रामीणों में भी इस घटना को लेकर भारी रोष है। लोगों का कहना है कि अगर अपराधियों के हौसले ऐसे ही बढ़ते रहे, तो आम जनता का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो जाएगा।