सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि सबसे पहले भारत पाकिस्तान द्वारा कब्जाए गए कश्मीर को वापस लेगा. इसके बाद पाकिस्तान के भीतर से अलगाव की प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे देश टुकड़ों में बंट जाएगा. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संभव होगा, क्योंकि देश को मोदी की गारंटी वाली सरकार का भरोसा है.
अपने संबोधन में सांसद दुबे ने महेशमारा हॉल्ट के निर्माण को लेकर भी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से इस हॉल्ट की मांग थी. अब दशहरा तक इसका निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा. इसके तैयार हो जाने से क्षेत्र के करीब 20 से 25 गांवों के लोगों को रेल यातायात में बड़ी सुविधा मिलेगी.
महेशमारा हॉल्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे. लोगों ने सांसद निशिकांत दुबे के बयानों और घोषणाओं का जोरदार स्वागत किया. कार्यक्रम में देशभक्ति का माहौल देखने को मिला और लोगों में प्रधानमंत्री मोदी और सांसद दुबे के प्रति विश्वास झलकता नजर आया.