पूरा मामला दरभंगा जिले के बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर घाट का है. गांव के महेंद्र मांझी ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. शिकायत में नाबालिग के पिता ने उनकी बेटी को राजस्थान ले जाकर कुछ गलत करने की बात भी बताई.
नाबालिग से घंटों मोबाइल पर बातें करती थी महिला
महिला का नाम कृति है उसकी शादी 11 साल पहले कृष्ण मांझी से हुई थी. 17 वर्षीय नाबालिग लड़की कृति की बड़ी बहन की ननद है. दोनों पिछले दो सालों से संपर्क में थी. दोनों में कई घंटों तक मोबाइल पर बातें होती थी. इस दौरान वे दोनों एक-दूसरे को प्यार करने लगी. जिसकी भनक परिजनों को बिल्कुल नहीं थी.
6 अप्रैल को नाबालिग घर से चली गई, तब परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन वो कहीं नहीं मिली. इस दौरान उन्हें पता चला कि नाबालिग ने 3 बच्चों की मां से शादी कर ली और उसके साथ राजस्थान चली गई.
महिला तीन बच्चों की मां
कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के पताही गांव के रहने वाले कृति के पति कृष्ण मांझी राजस्थान में मजदूरी करते हैं. जब कृष्ण मांझी को मामले की जानकारी हुई तो उसने पत्नी के साथ मारपीट की. लेकिन उसकी पत्नी नाबालिग प्रेमिका को छोड़ने को तैयार नहीं हुई. पति ने बताया कि वो हमें बार-बार धमकी देती थी कि उन्हें छोड़ सकती है, लेकिन नाबालिग प्रेमिका को नहीं. उनका एक 9 साल, एक 6 साल का लड़का और 4 साल की लड़की है.
नाबालिग को परिजनों को सौंपा गया
जिसके बाद कृष्ण मांझी अपनी पत्नी और नाबालिग लड़की को दरभंगा लेकर आया. जहां पहले से नाबालिग के पिता ने बहेड़ी थाने में बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया हुआ था. पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों को दरभंगा कोर्ट में पेश किया. लड़की के 164 के बयान के उसे परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं नाबालिग के अपहरण के आरोप में महिला और उसके पति को जेल भेज दिया.
नाबालिक बच्ची की मां ने बताया कि जब कृति उसके घर आई तो उसने रिश्तेदार होने के नाते उसका खूब मान-सम्मान किया और उसे विदाई भी दी. लेकिन उसे अगर मालूम होता कि उसने उसकी नाबालिग बेटी के साथ ऐसा गंदा काम किया है तो वो उसे घर में नहीं आने देती.