मोतिहारी में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बच्चा चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर तीन वर्षीय एक बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। गिरोह में कई महिलाएं भी शामिल हैं, जो बच्चों को चुराकर उन्हें बेचने की योजना बना रहे थे।
लगातार बच्चों के गायब होने से मचा था हड़कंपपिछले दिनों पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र में बच्चों के खेलते-खेलते अचानक गायब हो जाने की घटनाओं ने इलाके में दहशत फैला दी थी। लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पकड़ीदयाल एएसपी मोहिबुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन किया।
सीसीटीवी फुटेज और खुफिया जांच ने खोला राजएसआईटी टीम ने सघन जांच के साथ सीसीटीवी फुटेज की मदद ली। जांच में सामने आया कि घुमंतू जाति के कुछ लोग, जो अस्थायी डेरों में रहकर अपना जीवन यापन करते हैं, बच्चों को चुराने के काम में लगे हुए थे। पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के लक्ष्मी रोड से गायब हुए एक तीन वर्षीय बच्चे को चोरी कर सीतामढ़ी जिले के बेलसंड में 50 हजार रुपये में बेचने की तैयारी की जा रही थी।
सुनियोजित छापामारी में दबोचे गए आरोपी
मोतिहारी पुलिस ने पूरी योजना के साथ छापामारी कर बच्चे के साथ सात चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में तिल कसरी देवी, मोहिनी देवी (रुन्नीसैदपुर, सीतामढ़ी), अमृत करोड़ी, लालपरी देवी, प्रकाश करोड़ी, राजेश करोड़ी और लाइसेन करोड़ी (पकड़ीदयाल निवासी) शामिल हैं। पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य गायब बच्चों के बारे में भी सुराग मिल सके।
परिवार ने जताया आभार
मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने इस शानदार कार्य के लिए एसआईटी टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। वहीं, अपने बच्चे के सकुशल मिलने पर गुलाम रसूल के परिवार ने खुशी जाहिर करते हुए पुलिस को ‘अल्लाह का दूसरा रूप’ बताया और दिल से आभार व्यक्त किया।