BSEB Class 12 Special Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह एडमिट कार्ड केवल प्रैक्टिकल विषयों की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए जारी किए गए हैं। विशेष परीक्षा के तहत प्रैक्टिकल पेपर 14 और 15 मई, 2025 को आयोजित किए जाएंगे। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट (biharboardonline.org) और (biharboardonline.com) से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, परीक्षा केंद्र का नाम, विषयों की जानकारी और परीक्षा का समय जैसी जरूरी जानकारियां दी गई हैं। बोर्ड ने छात्रों से अपील की है कि वे परीक्षा के दिन अपना एडमिट कार्ड साथ लाना न भूलें, क्योंकि इसके बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
2 से 7 मई तक होगी कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इंटरमीडिएट (कक्षा 12) की कंपार्टमेंट परीक्षा 2, 3, 5 और 7 मई को आयोजित की जाएगी। वहीं, मैट्रिक की कंपार्टमेंट थ्योरी परीक्षा 2 मई से 7 मई के बीच होगी। कक्षा 10 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड 7 मई 2025 तक बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।