SHEOHAR*तरियानी पुलिस ने चोरी की मोबाइल के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार*
SHEOHAR: तरियानी थाना पुलिस को कामयाबी मिली है। हाल में ही मौलागंज गांव में चोरी की घटनाएं हुई थी, जिसमें पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए,दो चोर को गिरफ्तार किया है।
यह घटना कुछ दिन पहले ग्राम मौलागंज में हुई, जहां रामजन्म पंडित के घर में रात 11 बजे अज्ञात चोरों ने छत के रास्ते घुसकर दो मोबाइल, पैसे और अन्य सामान चुरा लिया था। इसकी सूचना तुरंत तरियानी थाना पुलिस को आवेदन के जरिए दिया गया।
वहीं तरियानी थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले की जांच शुरू की और जल्द ही एक मोबाइल के साथ दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में विक्की कुमार (पिता इंदल महतो, ग्राम दोस्तियां) और रोहित कुमार (ग्राम मौलागंज) शामिल हैं। दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
तरियानी थाना अध्यक्ष विनय प्रसाद ने बताया कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए उनकी पुलिस टीम लगातार प्रयास कर रही थी। उन्होंने कहा कि चोरी की गई मोबाइल और दोनों चोरों को हिरासत में ले लिया गया है। और अग्रिम कार्रवाई कर न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है।
*संवाददा