SHEOHAR ; पुलिस ने बीस हजार रुपया का ईनामी बदमाश शिव नाथ पासवान को धर दबोचा
शिवहर पुलिस को यह कामयाबी चिकनौटा मार्ग स्थित मेला गाछी में मिली है
शिवहर पुलिस ने शिवनाथ पासवान के पास से एक देशी कट्टा एक जिंदा कारतूस किया है बरामद
Today SHEOHAR News
शिवहर जिला का सक्रिय बदमाश शिवनाथ पासवान मंगलवार को अहले सुबह शिवहर पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि शिवनाथ पासवान एक सक्रिय अपराधी था जो शिवहर जिला के आसपास आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता था। जिसकी खोज हमारी पुलिस टीम कर रही थी।
एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया गिरफ्तार शिवनाथ पासवान का पूर्व से भी अपराधिक इतिहास रहा है।इस पर पताही थाना से बीस हजार रुपया इनाम घोषित है।
गुप्त सूचना के अधार पर इसकी गिरफ्तारी मंगलवार को अहले सुबह चिकनौटा मार्ग पर मेला गाछी में हुई है। इसके पास से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
एसपी ने बताया कि इस पर श्यामपुर भट्हां थाना कांड संख्या 128/18 /42/19/52/19/71/22 दर्ज है। वहीं पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना में इस पर कांड संख्या 144/21 दर्ज है, रीगा थाना कांड संख्या 311/21 दर्ज है।
एसपी ने बताया गिरफ्तार शिवनाथ पासवान पर पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना से इस पर बीस हजार रुपया का इनाम घोषित है। इसके साथ ही जिले के कई कांडों में अपरोक्ष व परोक्ष रूप से सम्मिलित रहा है।
बरामद हथियार के मामले में इसपर अलग से प्राथमिकी दर्ज की गई है।
पुलिस टीम में शिवहर थाना अध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह, पुअनि सुनील कुमार, पुअनि नरेंद्र कुमार, पुअनि नरेंद्र कुमार, पुअनि रामायण कुमार, पुअनि रश्मि रानी, पुलिस परशुराम कुमार सिंह, मनीष कुमार , प्रशांत कुमार,हरिश कुमार सिंह, पवनसुत कुमार, रुपेश कुमार, प्रमोद कुमार शामिल रहे।