SHEOHAR; आरजेडी के नेता गण भामा साह की जयंती में शामिल होने पटना रवाना
Today sheoharnews
SHEOHAR; आरजेडी के बापू सभागार पटना में होने वाले भामा साह की जयंती समारोह में शिवहर के आरजेडी नेता गण मंगलवार को पटना के लिए रवाना हुए ।
आरजेडी के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा भामा साह की जयंती मनाई जा रही है। जिसमें पूरे बिहार से बड़ी संख्या में आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता इसमें शामिल होंगे।
आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव भी भामा जयंती समारोह में शामिल होंगे।
शिवहर भामा साह की जयंती में शामिल होने शिवहर से आरजेडी के प्रखंड अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद मधुकर, आरजेडी के व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राम चंद्र प्रसाद गुप्ता, युवा अध्यक्ष विनोद राय, पारस साह, प्रभू साह, विजय साह, अनिल गुप्ता, संजय पंडित, अशरफ़ अली मो जियाउद्दीन, आनंद किशोर साह, आलोक साह, राजीव रंजन साह,, आलोक कुमार गुप्ता आदि नेता हुए रवाना।