SHEOHAR* थानेदार ने सेवानिवृत चौकीदार को सम्मान पूर्वक की थाने से विदाई*
SHEOHAR today News
SHEOHAR ;फतेहपुर थाना परिसर में...पुलिस सेवा चौकीदार के पद से अकलू पासवान के सेवानिवृत होने पर फतेहपुर थाना के थानेदार कोमल रानी ने बड़े ही सम्मान पूर्वक की थाने से की विदाई । फतहपुर थाना परिसर में शुक्रवार को पुलिस सेवा से सेवानिवृत होने वाले पुलिसकर्मी के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया।वही फतेहपुर थाना अध्यक्ष कोमल रानी ने सेवानिवृत चौकीदार अकलू पासवान को छाता,शॉल देकर थाना से विदाई दी गई। इस मौके पर थाना अध्यक्ष कोमल रानी ने चौकीदार अकलू पासवान अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना की।